तो आखिर इस वजह से सलमान खान को दी गई धमकी..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद धमकियों भरा खत भेजा गया। बता दे कि इस खत में ‘मूसेवाला जैसा हाल’ कर देने की बात की गई। जिसके बाद से सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
कई आरोपियों से बातचीत करने के बाद आखिरकार सलमान खान को धमकी देने के पीछे के कारण का पता चल गया। आपको बता दे कि महाराष्ट्र गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी सिर्फ अपनी शक्ति दिखाने के लिए दी थी। वह डर का माहौल बनाकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसे वसूलने की तैयारी कर रहे थे।