उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बढ़ सकती है खाना पकाने की धनराशि..
42 मदरसों में भी योजना शुरू करने का प्रस्ताव..
उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही मिड डे मील योजना में खाना पकाने की लागत की राशि बढ़ सकती है। इसके साथ ही साल में 12 से अधिक सिलिंडर भी सब्सिडी पर मिल सकते हैं। प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए 236 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है।
आपको बता दे कि प्रदेश में मिड डे मील योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रति दिन खाना बनाने की लागत वर्तमान में 4.57 रुपये मिलती है। जबकि जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए यह 7.45 रुपये है। मंगलवार को हुई पीएबी की बैठक में बेसिक के लिए इसे बढ़ाकर 8.03 रुपये और जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए इसे बढ़ाकर 11.97 रुपये किए जाने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही भोजन माताओं का मानदेय पांच हजार रुपये किए जाने का भी प्रस्ताव है। बैठक में यह भी कहा गया कि 42 मदरसों में भी मिड डे मील शुरू किया जाए।